DRDO CEPTAM 10 A&A Recruitment 2022 डीआरडीओ ने 1061 पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास जल्दी करें आवेदन

DRDO CEPTAM 10 A&A Recruitment 2022 डीआरडीओ ने 1061 पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास जल्दी करें आवेदन: Defence Research and Development Organization drdo.gov.in CEPTAM 10 Admin & Allied Recruitment 2022 रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने सेप्टम 10 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। डीआरडीओ CEPTAM 10 Admin & Allied भर्ती 1061 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीआरडीओ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 नवंबर से 7 दिसंबर 2022 तक कर सकते हैं।

DRDO CEPTAM 10 A&A Recruitment 2022
sarkarighanta.com

डीआरडीओ भर्ती का आयोजन स्टेनोग्राफर, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट, सिक्योरिटी असिस्टेंट, व्हीकल ऑपरेटर, फायर इंजन ड्राइवर और फायरमैन के पदों के लिए किया जा रहा है। डीआरडीओ में भर्ती होने की सोच रहे युवाओं के लिए यह शानदार मौका है। डीआरडीओ भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2022 तक रखी गई है। DRDO CEPTAM 10 A&A Recruitment 2022 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें। drdo.gov.in

DRDO CEPTAM 10 A&A Recruitment 2022 Vacancy Details

  • Stenographer Grade-I : 215 Posts
  • Junior Translation Officer (JTO) : 33 Posts
  • Stenographer Grade-II : 123 Posts
  • Admin. Assistant A (English Typing) : 250 Posts
  • Admin. Assistant A (Hindi Typing) : 12 Posts
  • Store Assistant A (English Typing) : 134 Posts
  • Store Assistant A (Hindi Typing) : 4 Posts
  • Security Assistant A : 41 Posts
  • Vehicle Operator : 145 Posts
  • Fire Engine Driver : 18 Posts
  • Fireman : 86 Posts

DRDO CEPTAM 10 A&A Recruitment 2022 Application Fee

डीआरडीओ सेप्टम 10 भर्ती 2022 में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

  • SC/ST/ PwD/ ESM₹ 0/-
  • Gen/ OBC/ EWS/ Others₹ 100/-
  • Payment Mode: Online

DRDO CEPTAM 10 A&A Recruitment 2022 Age Limit

डीआरडीओ सेप्टम 10 भर्ती 2022 में स्टेनोग्राफर और जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तक रखी गई है। जबकि अन्य पदों के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष तक रखी गई है। इसके अलावा आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

DRDO CEPTAM 10 A&A Recruitment 2022 Educational Qualification

DRDO CEPTAM 10 A&A Recruitment 2022 की शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी अधिकारिक नोटिफिकेशन से देख सकते हैं। इसमें स्टेनोग्राफर ग्रेड फर्स्ट के लिए योग्यता ग्रेजुएट, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के लिए पोस्ट ग्रेजुएट रखी गई है। स्टेनोग्राफर ग्रेड सेकंड, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट, सिक्योरिटी असिस्टेंट के लिए योग्यता 12वीं पास रखी गई है। व्हीकल ऑपरेटर और फायर इंजन ड्राइवर के लिए योग्यता 10वीं पास और हेवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस रखा गया है। फायरमैन के लिए योग्यता 10वीं पास और फिजिकल रखा गया है।

Post NameQualification
Stenographer Grade-IGraduate + Steno + Typing
Junior Translation Officer (JTO)PG in Hindi/ English
Stenographer Grade-II12th Pass + Steno + Typing
Admin. Assistant12th Pass + English Typing
Admin. Assistant (Hindi)12th Pass + Hindi Typing
Store Assistant12th Pass + English Typing
Store Assistant (Hindi)12th Pass + Hindi Typing
Security Assistant12th Pass + Physical
Vehicle Operator10th Pass + LMV & HMV License + 3 Yrs. Exp.
Fire Engine Driver10th Pass + LMV & HMV License
Fireman10th Pass + Physical

DRDO CEPTAM 10 A&A Recruitment 2022 Selection Process

DRDO CEPTAM 10 A&A Recruitment 2022 के लिए अभ्यर्थियों का चयन रिटन एग्जाम, स्किल टेस्ट या फिजिकल टेस्ट या ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

  • Written Exam
  • Trade Test/ Skill Test/ Physical Test (as per post requirement)
  • Document Verification
  • Medical Examination

How to Apply DRDO CEPTAM 10 A&A Recruitment 2022

डीआरडीओ सेप्टम 10 भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। DRDO CEPTAM 10 A&A Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करते हुए डीआरडीओ सेप्टम 10 भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद DRDO CEPTAM 10 A&A Recruitment 2022 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है।
  • अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है। अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अंत में इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है।

Important Links

Start DRDO CEPTAM 10 A&A Recruitment 20227 November 2022
Last Date Online Application form7 December 2022
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

DRDO CEPTAM 10 A&A Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

डीआरडीओ सेप्टम 10 भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 नवंबर से 7 दिसंबर 2022 तक कर सकते हैं।

DRDO CEPTAM 10 A&A Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

डीआरडीओ सेप्टम 10 भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

Leave a Comment